माहि सातम पर्व पर ढेलाणा भैरूनाथ पहुंचे हजारों श्रद्धालु
ढेलाणा भैरूनाथ पहुंचे हजारों श्रद्धालु,कतारों में खड़े रहकर किये दर्शन

जिले के प्रंख्यात ढेलाणा भैरूनाथ मन्दिर में माहि सातम के अवसर पर क्षेत्र व जिले के साथ ही दूरदराज से हजारों श्रद्धालु दर्शनों व धोक रस्म करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर दर्शनार्थियों की लम्बी कतारो में खड़े रहकर ढेलाणा भेरुजी के दर्शन किये।इस से पूर्व बीती रात्री में मन्दिर प्रांगण में माही सातम के रात्री जागरण का आयोजन पर विशाल भजन संध्या मे प्रसिद्ध गायक जितेंद्र राव, हेमलता वैष्णव, बजरंग दास अन्य जाकी कलाकार आदी ने भेरुजी, माताजी सहित अनेक देवी देवताओं के सुंदर भजनो की प्रस्तुतीयां दी गई।
इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सुबह तक धार्मिक भजनो का आनंद लिया।वही मंगलवार प्रातः माहि सातम पर्व पर दर्शनाथ हेतु भक्तजनों का मन्दिर परिसर में पहुंचने का दौर शुरू हो गया।चढ़ते दिन के साथ ही भक्तजनो की सँख्या को देखते हुए मन्दिर समिति द्वारा सभी को कतारो में खड़ा करते हुए व्यवस्थित रूप से भेरूबावजी के दर्शन करवाए गए।इसमें ट्रस्ट समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली। इस दौरान सभी आने वाले भक्तजनो के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद का लाभ लिया।
दर्शनों के लिए पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने मन्दिर निर्माण के लिए श्रद्धानुसार सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर प्रशासनिक अध्यक्ष आमेट तहसीलदार देवीलाल गर्ग, पुलिस प्रशासन एव ट्रस्ट के संरक्षक रामलाल कुमावत,सचिव भैरूलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष सुरेश कोठारी,सगठन मंत्री रमेश कुमावत एवं भोजनशाला देखरेख मंत्री हीरालाल, सुरेश, हिरालाल, देवीलाल,मेहन्द्र सुथार, सुनील कुमावत, भेरुलाल सारणिया खेडा एवं मोहनलाल, हंसराज पुजारी पेमा भोपा, कैलाश सेन, मोहनलाल, शंकरलाल,सुरेश कुमावत, छोगालाल, छगनलाल कुमावत एवं भूरालाल छोगालाल आदी सदस्य मौजूद रहे।मंच संचालन डालचन्द कुमावत लवाणा ने किया।