उदयपुर के एक व्यापारी को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी ,सराड़ा थाना क्षेत्र के झाडोल गांव का है मामला
उदयपुर जिले के सराडा थाना क्षेत्र झाडोल गांव में अल सुबह धमकी भरा पत्र मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई पीड़ित में मामले की गंभीरता को देखते हुए सराड़ा थाना

उदयपुर जिले के सराडा थाना क्षेत्र झाडोल गांव में अल सुबह धमकी भरा पत्र मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई पीड़ित में मामले की गंभीरता को देखते हुए सराड़ा थाना में प्राथमिक रिपोर्ट दी है जानकारी के अनुसार झाडोल गांव निवासी गोविंद पटेल के मकान पर बीती रात अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी ।
घटना के बाद आज सुबह जब परिवार के लोग घर के बाहर निकले और देखा तो वहां एक धमकी भरा पत्र भी मिला जिस पर लिखा हुआ था 15 जनवरी को तेरी भी हत्या कर दी जाएगी और तेरे शरीर के 12 टुकड़े कर बोरी में भरकर गांव में फेंक दूंगा साथ ही धमकी परिपत्र के नीचे सर तन से जुदा करने की भी धमकी दी गई है घटना के बाद थाना अधिकारी प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है।
पीड़ित गोविंद लाल पटेल ने इस मामले को लेकर सराड़ा थाना में रिपोर्ट दी है जिसमें उसने इस मामले में एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया है ।