टाईकॉन उदयपुर 2025 सफलतापूर्वक संपन्न, उद्योग जगत के दिग्गजों ने साझा किए बहुमूल्य विचार

कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप बापना (अध्यक्ष, टाई उदयपुर) के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद विभिन्न पैनल चर्चाओं में विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

टाईकॉन उदयपुर 2025 सफलतापूर्वक संपन्न, उद्योग जगत के दिग्गजों ने साझा किए बहुमूल्य विचार
उदयपुर, 8 मार्च 2025 – टाईकॉन उदयपुर 2025 का भव्य आयोजन रेडिसन ब्लू रिसॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्टार्टअप जगत, निवेश, उद्यमिता और नवाचार पर गहन चर्चा हुई। देशभर से आए उद्योग जगत के दिग्गजों, निवेशकों और स्टार्टअप संस्थापकों ने अपने विचार साझा किए और नए उद्यमियों के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रमुख सत्र और चर्चाएँ
कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप बापना (अध्यक्ष, टाई उदयपुर) के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद विभिन्न पैनल चर्चाओं में विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
• “अगले 25 वर्षों के लिए तैयार होना” – इस उद्घाटन पैनल में जतिन त्रिवेदी (टाई ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़) और डॉ. शीनू झावर (अध्यक्ष, टाई राजस्थान) ने भविष्य के उद्यमशीलता परिदृश्य पर चर्चा की। सत्र का संचालन संदीप बापना ने किया।
• “द पावर ऑफ पर्सिस्टेंस” – आलोक बजपाई (सीईओ, IXIGO) ने स्टार्टअप निर्माण, स्केलिंग, प्रतिस्पर्धा और नवाचार से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। सत्र का संचालन धीरज जैन (संस्थापक, रेडक्लिफ लैब्स) ने किया।
• “स्टार्टअप और निवेश रणनीतियाँ” – इस पैनल में नितिन सेठी (पूर्व-सीडीओ, अडानी ग्रुप एवं एंजेल इन्वेस्टर), टेसा थॉमस (वीपी, 360 ONE एसेट), और लोकेन्द्र सिंह राणावत (संस्थापक एवं सीईओ, वुडन स्ट्रीट) ने शुरुआती स्टार्टअप चुनौतियों और निवेश से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा की। सत्र का संचालन राजन नगिना (हेड-एआई प्रैक्टिस, न्यूजेन सॉफ्टवेयर) ने किया।
• “धन संरक्षित करने से लेकर वैश्विक प्रभाव तक” – गौतमी गवणकर (बिजनेस हेड – एनआर प्राइवेट बैंकिंग, कोटक महिंद्रा बैंक), रजत मेहता (सीईओ, वेल्थ मैनेजमेंट - मेहता इक्विटीज लिमिटेड) और अपूर्व सहिजवानी (एमडी एवं सीईओ, अवेंदुस वेल्थ मैनेजमेंट) ने निवेश और संपत्ति प्रबंधन पर अपने विचार रखे।
• “जुगाड़ से स्केलेबल इनोवेशन तक” – इस पैनल में राहुल गुप्ता (डायरेक्टर, रेयस पावर एक्सपर्ट्स), स्वाति अग्रवाल (एमडी, रेडिसन ब्लू उदयपुर) और पुरण सिंह राजपूत (को-फाउंडर, ईएफ पॉलिमर्स) ने सतत विकास के लिए नवाचार और व्यावसायिक रणनीतियों पर चर्चा की। सत्र का संचालन सुशील शर्मा (संस्थापक, मारवाड़ी कैटलिस्ट्स) ने किया।
• “फाउंडर से लिगेसी तक” – अवनीश आनंद (को फाउंडर कैरेटलेन) और नईया सग्गी (संस्थापक एवं सीईओ, EDT Life) ने इस सत्र में बताया कि कैसे एक संस्थापक अपने ब्रांड को एक स्थायी विरासत में बदल सकता है। सत्र का संचालन मनीष गोधा (संस्थापक एवं सीईओ, एडवैय्या सॉल्यूशंस) ने किया।
• “यूनिकॉर्न का सफर और लॉजिस्टिक्स का भविष्य” – विशेष खुराना (संस्थापक, शिपरॉकेट) ने अपनी कंपनी के यूनिकॉर्न बनने तक के सफर पर चर्चा की। सत्र का संचालन लोकेन्द्र सिंह राणावत ने किया।
• “हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी से हाइपर-ग्रोथ तक” – रोहित कपूर (सीईओ, स्विगी) ने विभिन्न उद्योगों में नेतृत्व परिवर्तन और हाई-ग्रोथ कंपनियों के निर्माण पर चर्चा की।
स्टार्टअप अवार्ड्स और मास्टरक्लास
इस आयोजन में स्टार्टअप अवार्ड्स भी दिए गए, जिसमें क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उद्यमियों और स्टार्टअप्स को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, विशेष मास्टरक्लास सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई:
• रणनीतिक पूंजी जुटाने की कला – दीपक नवल (आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज)
• जनरेशन एआई के युग में व्यापार भिन्नता बनाना – राजन नगिना
• न्यू-एज कंपनियों के लिए भागीदार बनना – गौतमी गवणकर
समापन और निष्कर्ष
कार्यक्रम का समापन अंकित टलेसरा (चेयर, टाईकॉन उदयपुर 2025) के समापन भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
टाईकॉन उदयपुर 2025 नवाचार, निवेश और उद्यमिता का एक प्रमुख मंच साबित हुआ, जिसने नए स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से सीखने का अवसर प्रदान किया।