परिवहन विभाग ने लक्ष्य के मुकाबले 83 प्रतिषत अर्जित किया राजस्व अभियान जारी

बुधवार को भी 227 वाहनों ने लगभग 84 लाख रूप्ए कर के रूप में जमा कराएं 

परिवहन विभाग ने लक्ष्य के मुकाबले 83 प्रतिषत अर्जित किया राजस्व अभियान जारी

उदयपुर, 26 मार्च। वर्ष 2025-26 का टेक्स जमा नहीं करवाने वाले वाहनों की जब्ती एवं आने वाले दिनों में परिवहन विभाग की वाहन स्वामियों के विरूद्ध की जाने वाली कड़ी कार्यवाही की चेतावनी का असर देखने को मिल रहा है। परिवहन विभाग ने अब तक राजस्व वसूली के लक्ष्य का 83 प्रतिषत अर्जित कर लिया है।

बुधवार को भी 227 वाहनों ने लगभग 84 लाख रूप्ए कर के रूप में जमा कराएं 


 प्रादेषिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विष्वकर्मा ने बताया कि राजसमंद जिले में एडिषनल आरटीओ नानजी राम गुलसर के नेतृत्व में जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह मय टीम देवगढ़ के माईनिंग एरिया में विषेष जांच कर 55 डिफॉल्टर वाहनों को डिटेन किया, जिनसे 37 लाख की वसूली हुई। इसी प्रकार उदयपुर में जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा मय टीम नाहर मगरा में उदयपुर सीमेंट फैक्ट्री पहुंचे। वहां 10 वाहनों को डिटेन कर उनसे 4 लाख रूप्ए कर प्राप्त किया गया। इसके अलावा ऑवर स्पीड, ऑवर क्राउंडिंग, बिना फिटनेस, बिना परमिट, ऑवरलोड आदि के अभियोगों में कुल 326 चालान बनाए गए और 21.21 लाख रूप्ए की प्रषमन राषि वसूल की गई। 


 श्री विष्वकर्मा ने बताया कि उदयपुर परिवहन क्षेत्र का राजस्व लक्ष्य लगभग 83 प्रतिषत पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग ने वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए तीन एमनेस्टी योजनाएं भी लागू की हैं। इनमें ई-रवन्ना ऑवरलोडिंग चालान में छूट, नष्ट हो चुके वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निरस्तीकरण की सुविधा एवं पुराने बकाया कर पर नई जुर्माना दरें तय करके वाहन स्वामियों को बड़ी राहत दी गई है, जिसका लाभ वाहन स्वामियों को उठाना चाहिए। 


 प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने वाहन डीलरों को निर्देषित किया है कि वाहन के विक्रय होने के साथ ही प्रतिदिन का टेक्स आदि उसी दिन राजकोष में जमा करवाना सुनिष्चित करें।