शहीद हुए वीर जवानो के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित
फैन्स ऑफ C.B.S.R. टीम उदयपुर भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुए वीर जवानो के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित

फैन्स ऑफ C.B.S.R. टीम उदयपुर भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुए वीर जवानो के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश जी वैष्णव , फैंस ऑफ C.B.S.R .टीम के संस्थापक पुष्कर नागदा, अध्यक्ष राहुल पालीवाल , कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह,नितिन नोलखा, आयुष सेन, सोमवय साहू, रवि पालीवाल, कमलेश डांगी , महिमा पालीवाल ,खुशबू बाईसा ,संजय औदिच्य, कोमल पालीवाल, सेजल यादव, नेहा पालीवाल, शालू यादव , दीपक यादव प्रांजल चतुर्वेदी आदि C.B.S.R. टीम उदयपुर के सदस्यो ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।