अमर शहीद प्रकाश सिंह को श्रद्धांजलि – 14वीं पुण्यतिथि पर भव्य पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रमोद सामर, प्रदेश संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ (उदयपुर) उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्री गजपाल सिंह राठौड़, शहर जिला अध्यक्ष (उदयपुर) ने की। विशिष्ट अतिथियों में श्री फतेह सिंह राठौड़ (कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष), श्री चंद्रगुप्त सिंह चौहान (पूर्व जिलाध्यक्ष देहात), श्री प्रताप सिंह राठौड़ (उपप्रधान व देबारी मंडल अध्यक्ष), तथा श्री मोहनलाल डांगी (बड़गांव मंडल अध्यक्ष व लखावली सरपंच) सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उदयपुर, 19 अप्रैल 2025 – अमर शहीद प्रकाश सिंह की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अमर शहीद प्रकाश समिति, उदयपुर के तत्वावधान में साईफन चौराहा (अब शहीद प्रकाश चौराहा) पर एक विशाल पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रमोद सामर, प्रदेश संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ (उदयपुर) उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्री गजपाल सिंह राठौड़, शहर जिला अध्यक्ष (उदयपुर) ने की। विशिष्ट अतिथियों में श्री फतेह सिंह राठौड़ (कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष), श्री चंद्रगुप्त सिंह चौहान (पूर्व जिलाध्यक्ष देहात), श्री प्रताप सिंह राठौड़ (उपप्रधान व देबारी मंडल अध्यक्ष), तथा श्री मोहनलाल डांगी (बड़गांव मंडल अध्यक्ष व लखावली सरपंच) सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री प्रमोद सामर ने अपने संबोधन में कहा, "शहीद प्रकाश सिंह ने देशसेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर यह सिद्ध किया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। ऐसे वीरों की बदौलत ही हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।"
श्री गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा, "प्रकाश सिंह ने शहादत देकर उदयपुर का नाम गौरव से ऊँचा किया है। उनका यह बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।"
समिति अध्यक्ष इंजीनियर शैलेंद्र चौहान ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, "हालांकि शहीद का सरकारी पैकेज प्राप्त हुआ, किंतु आज तक न तो किसी विद्यालय और न ही चिकित्सालय का नामकरण उनके नाम पर हुआ है। सबसे दुःखद बात यह है कि 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई।"
सभी वक्ताओं ने एकमत होकर मांग की कि शहीद प्रकाश सिंह की प्रतिमा शीघ्र ही शहीद प्रकाश चौराहे पर स्थापित की जाए।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से –
दीपक शर्मा (भाजपा देहात जिला महामंत्री), पुरी बाबा, विजय सिंह चौहान (बेदला), सुरेश प्रजापत (मंडल महामंत्री), प्यारे मियां (मुस्लिम महासभा), कंवर निमावत, जितेंद्र नीमावत, पीएस खींची, फतेह सिंह चौहान, विक्रांत निमावत, सूरज तंवर, लोकेश निभावत, दिलीप व सत्यनारायण बागड़ी, प्रभुलाल सामरिया, रवि श्रीमाली, विजय औदिच्य, यशवंत सामरिया, अशोक वांवला, रवि सोलंकी, सत्यनारायण शर्मा, उमेश निमावत, मुकेश तंवर, ओमप्रकाश व आकाश तंवर, दलपत सिंह, अमृतलाल शर्मा, अनिल शंकर शर्मा, नरेंद्र सिंह चौहान, दीपक दशोरा, दीवाकर सनाढ्य, मुकेश व परमेश्वर सनाढ्य, अशोक व कालूलाल सोलंकी, विनोद तंवर, अजय वांवला, नकुल व कैलाश बागड़ी, अबालाल, मुकेश व लोकेश दाहिमा, परशुराम सोलंकी, विनोद खींची, चंद्रप्रकाश चंदेरिया, क्षितिज निमावत, मोहन व सुरेंद्र सोलंकी, हितेष, मोहित, दिव्यांशु समेत शहर व ग्रामवासियों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन भगवान प्रकाश चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र खींची द्वारा प्रस्तुत किया गया।