दो दिवसीय उज्जैनी वीर व धोणारी वीर मामाजी घोड़ी प्रतिष्ठा व वार्षिक मेले का हुआ भव्य आयोजन।

अनादरा के समीप हड़मतिया में उज्जैनी व धोणारी वीर मामाजी घोड़ी स्थापना, भेरूजी मूर्ति स्थापना व सोदरा माताजी का वार्षिक  मेला महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, मेले में मंगलवार शाम को भजन संध्या का हुआ आयोजन, गायक अशोक पालीवाल ने विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुति दी, भजन संध्या में सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

दो दिवसीय उज्जैनी वीर व धोणारी वीर मामाजी घोड़ी प्रतिष्ठा व वार्षिक मेले का हुआ भव्य आयोजन।
दो दिवसीय उज्जैनी वीर व धोणारी वीर मामाजी घोड़ी प्रतिष्ठा व वार्षिक मेले का हुआ भव्य आयोजन।

अनादरा:-
दो दिवसीय उज्जैनी वीर व धोणारी वीर मामाजी घोड़ी प्रतिष्ठा व वार्षिक मेले का हुआ भव्य आयोजन।

अनादरा के समीप हड़मतिया में उज्जैनी व धोणारी वीर मामाजी घोड़ी स्थापना, भेरूजी मूर्ति स्थापना व सोदरा माताजी का वार्षिक  मेला महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, मेले में मंगलवार शाम को भजन संध्या का हुआ आयोजन, गायक अशोक पालीवाल ने विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुति दी, भजन संध्या में सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
बुधवार सुबह गांव में निकाली कलश यात्रा, कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों व चौराहों से गुजरी, कलश यात्रा में उड़ाया गुलाल व जयघोष से गूंजी गांव की गलियां।
कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।
मेले में कलश यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित हुआ, कार्यक्रम में अतिथियों की रही उपस्थिति।

 ये रहे उपस्थित:-
भोपाजी ओबाजी, भोपाजी राइंगाजी, रेवदर आबूरोड विधायक जगसीराम कोली, लक्ष्मण कोली, एडवोकेट छोगाराम देवासी, हार्दिक देवासी, विजय देवासी, शंकर लाल देवासी व सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:- भेराराम देवासी
         हड़मतिया (सिरोही)