जेल में आपराधिक गतिविधियां करने वाले दो कैदियों को किया गया दूसरी जेल में ट्रांसफर
बीते दिनों केंद्रीय कारागृह में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि जेल में रहने वाले अपराधी मोबाइल के जरिए

उदयपुर: बीते दिनों केंद्रीय कारागृह में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि जेल में रहने वाले अपराधी मोबाइल के जरिए बाहरी लोगों से संपर्क कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस की छानबीन पर पुलिस को केंद्रीय कारागृह में 6 मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थी। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई द्वारा अपराधी दिलीप नाथ और नवजयकर लाल डांगी को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उन पर कार्रवाई की।
ऐसे में उक्त अपराधियों में से दिलीप नाथ को केंद्रीय कारागृह उदयपुर से उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर भेज दिया गया है, जबकि दूसरे अपराधी नवजयकर लाल डांगी को केंद्रीय कारागार उदयपुर से केंद्रीय कारागार दौसा स्थानांतरित कर दिया गया है।