दो दिवसीय उज्जैनी एवं धोणारी वीर मामाजी घोड़ी प्रतिष्ठा एवं वार्षिक मेला का भव्य आयोजन।
दो दिवसीय भव्य आयोजन बड़े धूम धाम से हो रहा है, मेले से पूर्व धूमधाम से चल रही तैयारियां। मेले में आज शाम को भजन संध्या व सुबह कलश यात्रा, भेरूजी मूर्ति स्थापना, मामाजी घोड़ी स्थापना व महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा

हड़मतिया:-
दो दिवसीय उज्जैनी एवं धोणारी वीर मामाजी घोड़ी प्रतिष्ठा एवं वार्षिक मेला का भव्य आयोजन।
अनादरा के समीप गांव हड़मतिया में उज्जैनी एवं धोणारी वीर मोमाजी घोड़ी स्थापना व भेरूजी मूर्ति स्थापना व सोदरा माताजी का वार्षिक मेला महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन बड़े धूम धाम से हो रहा है, मेले से पूर्व धूमधाम से चल रही तैयारियां। मेले में आज शाम को भजन संध्या व सुबह कलश यात्रा, भेरूजी मूर्ति स्थापना, मामाजी घोड़ी स्थापना व महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा, आज शाम को भजन संध्या में अशोक पालीवाल व वीणा भजन गायक देंगे प्रस्तुति, मेले में अतिथियों की रहेगी उपस्थिति, मेले की जानकारी विजय देवासी ने दी।
रिपोर्टर:- भैराराम देवासी