आग घटनाएं:अचानक बस स्टैंड के सामने ई-ओन कार से उठने लगी लपटें,लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला
आग घटनाएं:अचानक बस स्टैंड के सामने ई-ओन कार से उठने लगी लपटें,लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला
उदयपुर
आग घटनाएं:अचानक बस स्टैंड के सामने ई-ओन कार से उठने लगी लपटें,लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला
उदयपुर में शनिवार सुबह और शुक्रवार देर रात आग लगने की दो घटनाएं हुई।हालांकि दोनों घटनाओं में जनहानि नहीं हुई। नगर निगम फायर विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। शनिवार सुबह उदयपुर बस स्टैंड के सामने ईओन कार में आग लग गई।कार में तीन लोग थे। अचानक आग लपटों में तब्दील हो गई।कांच तोड़कर आसपास के लोगों ने तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया।इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि दोनों वाहन बुरी तरह जल गए। दूसरी घटना इसी तरह देर रात को आग लगने की घटी। पैसेफिक यूनिवर्सिटी गेट के सामने वाले रोड पर सांवरिया कार बाजार के पीछे एक बोलेरो कैंपर में आग लग गई। बोलेरो में कोई नहीं था। दोनों गाड़ियों में शॉर्ट-सर्किट से स्पार्किंग होने का आग लगने का कारण माना जा रहा है।
ओवर हीटिंग के चलते होता है ऐसा : चीफ फायर ऑफिसर
आग लगने की घटनाओं को लेकर चीफ फायर ऑफिसर उदयपुर राकेश व्यास ने बताया कि घटनाएं लगातार गाड़ियां चलने की वजह से होती है।अक्सर लम्बे सफर में गाड़ियां ओवर हीटिंग होती है।वायरिंग में गड़बड़ के चलते ऐसा होता है। जिसके चलते आग लग जाती है। गाड़ी में कूलेंट का ध्यान रखें। लम्बे सफर में ब्रेक लेते रहें|