उदयपुर: महाराणा भूपाल इंडोर स्टेडियम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद खेल महाकुम्भ का किया उद्घाटन
उदयपुर: महाराणा भूपाल इंडोर स्टेडियम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद खेल महाकुम्भ का किया उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान पहुंचकर घोषणा की

उदयपुर: महाराणा भूपाल इंडोर स्टेडियम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद खेल महाकुम्भ का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान पहुंचकर घोषणा की कि इंडोर स्टेडियम के काम को 14 महीने में पूरा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के बीच जाकर उनका उत्साह भी बढ़ाया।
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज उदयपुर के महाराणा भूपाल इंडोर स्टेडियम पहुंचे, जहाँ उन्होंने सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद सीपी जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरपत सिंह राजवी, जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मंच पर सांसद सीपी जोशी ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। इस खेल के महाकुम्भ में 122 टीमें भाग लेने वालीं हैं जिसमें कबड्डी, क्रिकेट, बॉलीवाल जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगीं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेल महाकुम्भ का ध्वजारोहण करते हुए
उदयपुर में बनने वाले साढ़े चार करोड़ की लागत के इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। इसी के साथ उन्होंने घोषणा की कि इंडोर स्टेडियम का काम 14 महीने में पूरा हो जायेगा, उसके बाद उदयपुर के सिंथेटिक ट्रैक की मांग को भी पूरा किया जायेगा। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने रिक्शे पर बैठकर खिलाडियों से मुलाकत की और उनका उत्साह बढ़ाया।