उदयपुर 27 फरवरी डीएसटी व थाना हिरणमगरी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये जेब काटकर रूपये चोरी करने वाले संगठीत गिरोह का किया

थाना हिरणमगरीः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। निर्देशों की पालना में श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री श्यामसिंह रत्नू पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी व श्री भरत योगी थानाधिकारी, हिरणमगरी तथा श्री करनाराम उपनिरीक्षक थाना हिरणमगरी मय टीम को दिनांक 26.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि परशुराम चौराहे के पास एक सुनसान जगह पर 2 पुरुष एवं 3 महिलाए टेम्पो की आड में संगठित गिरोह के रूप में हम सलाह होकर कोई बडा अपराध करने एवं आमजन में दहशत फैलाने हेतु कोई बड़ी योजना बना रहे है जिस पर टीम रवाना हो परशुराम चौराये के पास मौके पर पहुंचे।

उदयपुर 27 फरवरी डीएसटी व थाना हिरणमगरी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये जेब काटकर रूपये चोरी करने वाले संगठीत गिरोह का किया

उदयपुर 27 फरवरी डीएसटी व थाना हिरणमगरी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये जेब काटकर रूपये चोरी करने वाले संगठीत गिरोह का किया पर्दाफाश 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्त गिरफ्‌तार, अभियुक्तों के कब्जे से जेब काटने में उपयोग में ली जाले वाली धारदार ब्लेडें व चोरी किये हुये 2.80 लाख रूपये जब्त

थाना हिरणमगरीः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। निर्देशों की पालना में श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री श्यामसिंह रत्नू पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी व श्री भरत योगी थानाधिकारी, हिरणमगरी तथा श्री करनाराम उपनिरीक्षक थाना हिरणमगरी मय टीम को दिनांक 26.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि परशुराम चौराहे के पास एक सुनसान जगह पर 2 पुरुष एवं 3 महिलाए टेम्पो की आड में संगठित गिरोह के रूप में हम सलाह होकर कोई बडा अपराध करने एवं आमजन में दहशत फैलाने हेतु कोई बड़ी योजना बना रहे है जिस पर टीम रवाना हो परशुराम चौराये के पास मौके पर पहुंचे।

जहां पर मुताबिक सूचना 2 पुरूष एवं 3 महिलाऐ एक टेम्पो के पास आड लेकर बैठे हुये थे जो टीम को देखकर अचानक घबराने लगे। घबराने का कारण पूछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया। उक्त व्यक्ति संदिग्ध होने से उनके नाम पते पूछे तो अपना नाम क्रमशः 1. लक्ष्मण पिता देवाजी कालबेलिया निवासी बडला, खेरवाडा जिला उदयपुर, 2. राजू पिता शंकर कालबेलिया निवासी जवास, खेरवाडा जिला उदयपुर, 3.सीता पत्नी स्व. किशन कालबेलिया निवासी जवास, खेरवाडा जिला उदयपुर, 04. गंगा पत्नी बली कालबेलिया निवासी जवास, खेरवाडा जिला उदयपुर व 05. मणी पत्नी नाना कालबेलिया निवासी जवास, थाना खेरवाड़ा जिला उदयपुर होना बताया। लक्ष्मण पिता देवाजी कालबेलिया की तलाशी ली तो जेब में दाढी बनाने की 1 ब्लेड व 1 लाख रुपये नकद मिले, राजू पिता शंकर कालबेलिया की जेब से दाढी बनाने की एक धारदार ब्लेड व 01 लाख रुपये नकद मिले, महिला सीता पत्नि स्व. किशन कालबेलिया के पास से एक दाढी बनाने की धारदार ब्लेड व 30 हजार रुपये नकद मिले, गंगा पत्नी बली कालबेलिया के कब्जे से दाढी बनाने की एक धारदार ब्लेड एवं 30 हजार रूपये मिले एवं मणी पत्नी नाना कालबेलिया के कब्जे से दाढी बनाने की एक धारदार ब्लेड व 20 हजार रुपये नकद मिले।

उक्त सभी को अपने पास ब्लेड रखने व रूपयो के बारे में पूछा तो बताया कि हम लोग संगठित रूप से एकत्रित होकर टेम्पो, बसो, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर रैकी कर लोगो का ध्यान भटकने पर उनके जेब पर ब्लेड से चीरा लगाकर पैसे निकाल चोरी करते है इसलिए ब्लेडे रख रखी है व ये रुपये भी मेले, भीड भाड वाले स्थानो, टेम्पो, बस स्टेण्ड आदि पर ब्लेड की सहायता से लोगो के जेब पर चीरा लगाकर निकाले हुये है।

उसके बाद हम सब इस जगह पर आकर हिसाब करते है। इस प्रकार हर पांचो अभियुक्तो द्वारा संगठित्त गिरोह के रूप में एकत्रित होकर अपने पास रखी दाढी बनाने की ब्लेड से भीडभाड वाले स्थानों व टेम्पो, बसो मे भीडभाड को देखकर लोगो का ध्यान भटकने पर जेब पर चीरा लगाकर चोरी किये गये रूपये पाये गये जो एक गम्भीर श्रेणी का संगठित अपराध अन्तर्गत धारा 112 (2) भारतीय न्याय संहिता का घटित होना पाया जाने से उक्त सभी व्यक्तियो के कब्जे में मिले ब्लेड व रुपयों तथा वारदात करने हेतु प्रयोग में लिये जा रहे टेम्पो रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 27 जीई 2465 को जब्त किया गया।

पांचो अभियुक्तगणों के विरूद्ध अपराध धारा 112 (2) भारतीय न्याय संहिता का प्रमाणित पाया जाने से गिरफ्तार किया गया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 80/25 धारा 112(2) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

तरीका वारदातः अभियुक्तगणो द्वारा विभिन्न जगह जैसे उदयपुर, जोधपुर, पाली, चितोडगढ के शहर के भीडभाड वाले इलाके में जैसे मैले, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन व त्यौहारो पर भीड में जाकर लोगो की जेब पर ब्लेड से काटकर जेब में रखे रूपयो की चोरी करना।