उदयपुर के ऐतिहासिक खजाने: जानिए मेहता जी की ढ्योढ़ी और मालदास जी की सेहरी की अनसुनी कहानी!
उदयपुर के ऐतिहासिक खजाने: जानिए मेहता जी की ढ्योढ़ी और मालदास जी की सेहरी की अनसुनी कहानी!
उदयपुर की ऐतिहासिक धरोहर: मेहता जी की ढ्योढ़ी, उसके मंदिर और मालदास जी की सेहरी
उदयपुर, अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और शाही स्थापत्य के लिए जाना जाता है। इस झीलों की नगरी में कई ऐसे स्थल हैं, जो न केवल स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण हैं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को भी समेटे हुए हैं। इन्हीं में से दो प्रमुख स्थल हैं – मेहता जी की ढ्योढ़ी और मालदास जी की सेहरी।