उदयपुर से बड़ी खबर: युवक के पास से पिस्टल बरामद, इलाके में मची सनसनी
उदयपुर से बड़ी खबर: युवक के पास से पिस्टल बरामद, इलाके में मची सनसनी
उदयपुर के दिल्ली गेट सर्कल पर आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस की इस त्वरित और सतर्क कार्रवाई ने एक बड़ी संभावित घटना को टाल दिया। आरोपी युवक को मौके पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
इस घटना की जानकारी सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया और आमजन के बीच चिंता का माहौल बन गया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और कड़ी जांच की जा रही है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अवैध हथियार कहां से आए, इसका जल्द खुलासा किया जाएगा।