17 वर्षीय गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटी पुलिस उदयपुर

17 वर्षीय लड़की सोनी यादव 25 फरवरी को घर से 10:00 बजे निकल गई थी, जो कि फिर वापस नहीं लौटी और अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं है।

17 वर्षीय गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटी पुलिस उदयपुर
17 वर्षीय गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटी पुलिस उदयपुर: जिला निवासी श्री पिंटू यादव और उनकी पत्नी श्रीमती सीमा यादव, जोकि भीलू राणा कॉलोनी की कच्ची बस्ती में रहते हैं।
उन्होंने पुलिस के पास यह रिपोर्ट लिखवाई कि उनकी 17 वर्षीय लड़की सोनी यादव 25 फरवरी को घर से 10:00 बजे निकल गई थी, जो कि फिर वापस नहीं लौटी और अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए रिपोर्ट दर्ज कर लड़की की फोटो सभी पुलिस थानों में भेज दी हैं। गुमशुदगी की इस रिपोर्ट के बाबत पुलिस ने कई सारे जरूरी नंबर अपडेट किए है जिसके तहत जिस भी व्यक्ति को उपरोक्त गुमशुदा बच्चे की जानकारी होती है, तो वह संबंधित नंबरों पर जानकारी अवश्य दें। मिली जानकारी के अनुसार, गुमशुदा लड़की का रंग सांवला है
और वह कुर्ता और पजामा पहने हुए हैं, जिसकी लंबाई करीब 5 फुट है। थाना अधिकारी पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक अंबा माता जिला उदयपुर
935 11110100, 0294 2414600, 02942415133