Udaipur में युवकों ने एक होटल में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर हुआ विवाद
उदयपुर (Udaipur): जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के हाईवे पर खाखडी गांव में मौजूद एक होटल को आग लगाकर जला दिया गया।

Udaipur में युवकों ने एक होटल में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर हुआ विवाद उदयपुर (Udaipur):
जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के हाईवे पर खाखडी गांव में मौजूद एक होटल को आग लगाकर जला दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को रात करीब 10 बजे तीन युवक उस होटल में खाना खाने आए थे, ऐसे में जब होटल के कर्मचारी रणजीत और वरदाराम ने युवकों से खाने के बदले में पैसे मांगे। तब उनका युवकों के साथ झगड़ा हुआ।
ऐसे में झगड़े को शांत कर होटल के मालिक मनोहर लाल पुत्र रोडीलाल तेली ने मामले को शांत करवाकर युवकों को वापस लौटा दिया। लेकिन मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे होटल के लड़कों द्वारा यह सूचना मिली कि उन युवकों ने होटल में आग लगा दी है, जोकि होटल की छत का दरवाजा तोड़कर होटल में घुसे थे, जिसके बाद उन्होंने होटल पर पेट्रोल छिड़ककर वहां आग लगा दी।
ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने वहां पर आग बुझाई, लेकिन तब तक होटल में रखा कई सारा फर्नीचर, दो फ्रिज और सीसीटीवी कैमरे जल गए। इतना ही नहीं होटल की छत और दीवारों तक में दरारें आ गई, जिस वजह से होटल के मालिक का लाखों का नुकसान हो गया।
जिसके बाद होटल के मालिक ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने धर्मेश पुत्र मगनीराम, निर्भय सिंह पुत्र सुख सिंह, गोपाल पुत्र प्रह्लाद बाल्मीकि, सनी पुत्र भरत बाल्मीकि को भीलवाड़ा गोगुंदा से गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त लोगों के खिलाफ पहले भी कई सारे मामले दर्ज किए जा चुके हैं, ऐसे में ग्रामीण और होटल के लोगों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।