केन्द्र सरकार का बजट आमजन के लिए निराशाजनक, महंगाई की मार बढ़ाएगा- रोशन लाल तेली

कांग्रेस के राजसमन्द लोकसभा सहप्रभारी रोशन लाल तेली ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार कोx लोकसभा में पेश बजट प्रस्तावों को आमजन के लिए पूरी तरह निराशाजनक

केन्द्र सरकार का बजट आमजन के लिए निराशाजनक, महंगाई की मार बढ़ाएगा- रोशन लाल तेली
केन्द्र सरकार का बजट आमजन के लिए निराशाजनक

जरूरी वस्तुओं की कीमते भी बढ़ जाएगी बजट से 
प्यारे लाल कुमावत राजसमंद
कांग्रेस के राजसमन्द लोकसभा सहप्रभारी रोशन लाल तेली ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार कोx लोकसभा में पेश बजट प्रस्तावों को आमजन के लिए पूरी तरह निराशाजनक एवं महंगाई की मार बढ़ाने वाला बताया है। तेली के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोकलुभावन प्रस्तावों के माध्यम से आमजन को भ्रमित करने का केन्द्र सरकार का प्रयास सफल नहीं होने वाला।

आमजन अब सरकार के चुनावी हथकण्डे अच्छी तरह समझने लगा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मंहगाई बढ़ी है एवं रूपए की कीमत में गिरावट आई है उस अनुपात में करमुक्त आय की सीमा नहीं बढ़ाने से मध्यम वर्ग एवं वेतनभागी वर्ग को निराशा ही हुई है। बजट में अन्नदाता किसानों को राहत देने का भी कोई प्रयास नहीं दिख रहा। बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की पहल भी बजट में नहीं है।

केन्द्र सरकार के इस बजट से महंगाई काबू में नहीं आने वाली हैं मनरेगा आवंटन में भी लगभग 33% की कटौती कर दी गई है। बजट में MSP पर कुछ भी नहीं बोलना किसानों के साथ छलावा है। भाजपा सरकार ने बजट के जरिए अमीरी-गरीबी की खाई पाटने को लेकर थोड़ी भी कोशिश नहीं की है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में कटोती की गयी बजट ऐसी कोई ठोस पहल नहीं है जो आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दामों पर लगाम लगा सके। इससे आने वाले दिनों में आमजन के लिए घर चलाना ओर अधिक कठिन हो जाएगा। तेली ने कहा कि केन्द्रीय बजट से टायर जैसी जरूरी वस्तु पर भी कर बढ़ाने से आमजन विशेषकर किसानों पर आर्थिक भार बढ़ेगा। बजट में पेट्रोल-डीजल जैसी जरूरी उत्पादों पर करों का बोझ भी कम भी नहीं किया गया है