बीते शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरा कॉल आया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की एक टीम आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुट गई। आपको बता दें कि नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को सुबह 11:00 बजे के करीब तीन बार धमकी भरे कॉल आए, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 100 करोड़ ना देने के एवज में बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
पुलिस ने जब आरोपी व्यक्ति के बारे में जानकारी निकाली, तब मालूम पड़ा कि वह व्यक्ति एक कुख्यात आरोपी है, जिसका नाम जयेश पुजारी है और वह कर्नाटक के बेलगावी का निवासी है, जिसे अदालत ने हत्या के मामले में दोषी पाया था और सजा सुनाई थी, लेकिन आरोपी व्यक्ति 2016 में जेल से भागने में सफल हो गया था, फिर उसे कर्नाटक पुलिस ने पकड़ लिया था।
और नितिन गडकरी से पहले भी वह कई सारे अधिकारियों को धमकी भरे कॉल कर चुका है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने जेल में बैठे इस आरोपी से बातचीत अनुमति ली है, जिसके बाद ही उसकी आगे की योजनाओं का पता चलेगा। उधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकियां मिलने के बाद उनके कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।