गौसेवा की अनूठी मिसाल: खुले में गौ ग्रास व आहार को नुकसान होते देख भामाशाहों ने किया अद्भुत कार्य
श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया मनोहर सिंह पंवार 21 लाख का गौ ग्रास ग्रह , बालू राम/स्व. शंकर लाल कुमावत ढेलाना मुंबई , गौ गृह भंडार ग्रह 11 लाख ओर कालू राम/स्व. भगवान लाल कुमावत गौसुंडी मुंबई 7 लाख रु की लागत से कार्यालय का निर्माण कार्य कराया ,,,,,,,,,,,,,,, ,परहित सरस धर्म नाही भाई, कहावत को चरित्रार्थ करती लाइने,,,,,,
गौ ग्रास ग्रह, गौ ग्रह भंडार और कार्यालय का हुआ निर्माण, 40 लाख रुपए की लागत से सेवा कार्य संपन्न
श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया में मनोहर सिंह पंवार, बालू राम / स्व. शंकर लाल कुमावत (ढेलाना, मुंबई), और कालू राम / स्व. भगवान लाल कुमावत (गौसुंडी, मुंबई) के सहयोग से यह सेवा कार्य संपन्न हुआ।
-
गौ ग्रास ग्रह: 21 लाख की लागत से मनोहर सिंह पंवार द्वारा निर्माण
-
गौ गृह भंडार: 11 लाख की लागत से बालू राम / स्व. शंकर लाल कुमावत द्वारा निर्माण
-
कार्यालय: 7 लाख की लागत से कालू राम / स्व. भगवान लाल कुमावत द्वारा निर्माण
परहित सरस धर्म नाही भाई: कहावत को चरित्रार्थ करती यह प्रेरणादायक पहल
गौ ग्रास घर व गौ ग्रह भंडार ग्रह बनाने का विचार कैसे आया?
मनोहर सिंह पंवार, बालू राम कुमावत, और कालू राम कुमावत एक दिन अचानक श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला का अवलोकन करने पधारे। वहाँ उन्होंने देखा कि दानदाताओं के माध्यम से दिया गया चारा व दलिया खुले में स्टॉक किया जा रहा था, जिससे बारिश के समय वह खराब हो रहा था।
इस स्थिति से व्यथित होकर उनके मन में विचार आया कि क्यों न गौमाता और नंदी भगवान के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए जिससे चारा और आहार खराब न हो।
विचार से निर्माण तक की यात्रा
गौशाला समिति से चर्चा के बाद इस कार्य को गति मिली और फिर इसकी रूपरेखा तैयार की गई:
-
गौ ग्रास संग्रहण हेतु 150×45 का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ
-
गौ गृह भंडार (1000 फीट) और कार्यालय का निर्माण कार्य संतों के पावन सान्निध्य में भूमि पूजन कर प्रारंभ हुआ
-
सभी निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुके हैं
"देनदार कोई ओर है, जो भेजत दिन रेन…"
"लोग भरम हम पर करे, तासो नीचो नैन।"
दानदाताओं का कहना है कि यह सभी कार्य ठाकुर जी की इच्छा से पूर्ण हुए हैं। उनका मानना है कि सेवा का श्रेय भगवान की कृपा को जाता है।
सेवा में समर्पित गौभक्त
-
गौ ग्रास घर का निर्माण आमेट निवासी परम् गौभक्त मनोहर सिंह पंवार ने 21 लाख रुपए की लागत से करवाया।
-
गौ ग्रह भंडार का निर्माण परम् गौभक्त बालू राम कुमावत / स्व. शंकर लाल कुमावत, ढेलाना निवासी हाल निवासी मुंबई, चंद्रिका ज्वैलर्स मलाड मुंबई द्वारा 11 लाख रुपए में किया गया।
-
कार्यालय का निर्माण परम् गौभक्त कालू राम कुमावत / स्व. भगवान लाल कुमावत, गौसुंडी मुंबई, श्री सांवरिया ज्वैलर्स वडाला मुंबई द्वारा 7 लाख रुपए की लागत से करवाया गया।
श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला की सेवा यात्रा
यह गौशाला सरदारपुरा भगवानपूरा रोड पर स्थित है। इसके अध्यक्ष और संस्थापक महामंडलेश्वर संत श्री सीता राम दास महाराज हैं। वर्तमान में यहाँ लगभग 265 गौवंश की भावपूर्वक सेवा की जा रही है।
अब तक का समस्त सेवा कार्य दानदाताओं और भामाशाहों के पावन सहयोग से ही सफलतापूर्वक चल रहा है।
यह जानकारी गौशाला सचिव शंभु सिंह चौहान द्वारा दी गई।