विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता , प्रखर वक्ता, लेखक एवं पटना विश्वविद्यालय के डॉ गुरु प्रकाश  पासवान और महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर मदन सिंह राठौर ने इस पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया, विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों से संवाद किया और सबको रंगमंच और साहित्य प्रति जागृत और सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया !

विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर

विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही पंद्रह दिवसीय नाट्य कार्यवशाला रंगमंच के 14 वें दिन सभी प्रतिभागियों ने शिल्प ग्राम के दर्पण सभागार के रंगमंच पर अंतिम प्रस्तुति का पूर्वाभ्यास किया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रखर वक्ता, लेखक एवं पटना विश्वविद्यालय के डॉ गुरु प्रकाश  पासवान और महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर मदन सिंह राठौर ने इस पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया, विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों से संवाद किया और सबको रंगमंच और साहित्य प्रति जागृत और सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया !

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के लिए चुने गए विषय सामाजिक और राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में  समसामयिक हैं और इसके लिए आयोजक संस्थानो और आयोजन दल को शुभकामनाएं दी। कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ भानुप्रिया रोहिला ने बताया कि डॉ पासवान स्वयं एक स्थापित लेखक हैं और समसामयिक विषयों पर देश के प्रमुख समाचार पत्रों में उनके लेख छपते हैं।

डॉ भानुप्रिया रोहिला ने यह भी बताया कि 25 फरवरी 2025 को शाम को  शिल्प ग्राम के दर्पण सभागार में इस नाट्य प्रस्तुति का मंचन होगा । शहर के सभी इच्छुक व्यक्ति इसे देखें, और कलाकारों को सराहेंगे तो इस से कलाकारों और आयोजकों का उत्साहवर्धन होगा