खाद वितरण के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा

urea fertilizer

यूरिया खाद के लिए गांव में उमड़ी भीड़ भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा 

यूरिया खाद के लिए उमड़ी भीड़


मावली कस्बे में यूरिया खाद की किल्लत है, कि आज जैसे ही खाद  मिलने की ग्रामीणों को सूचना मिली तो देखते ही देखते इतनी भीड़ उमड़ पड़ी ।
ग्रामीणों की लम्बी लाईन लग गई उस भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उस भीड़ के आधे ग्रामीणों को भी खाद नही मिल पाएगा।
बहुत से वृद्ध को भी  लाईन में घण्टो तक खड़े रहना पड़ा।
पुलिस सिपाही की मदद से वहाँ पर सभी ग्रामीणों को बारी-बारी से खाद  वितरित कराया गया ।

पत्रकार ओम प्रकाश सोनी मावली