भूपाल नोबल्स के छात्र विनयराज सिंह ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज
यूनिवर्सिटी स्पोर्ट बोर्ड सेक्रेट्री डॉ. हितेश रावल ने बताया कि विनय राज सिंह ने 7 से 11 फरवरी 2023 को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह खिताब जीता है।

उदयपुर: भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी के आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू प्रतियोगिता में बी एन लॉ के प्रथम वर्ष के छात्र विनय राज सिंह सारंगदेवोत ने कांस्य पदक जीता।
जिस पर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट बोर्ड सेक्रेट्री डॉ. हितेश रावल ने बताया कि विनय राज सिंह ने 7 से 11 फरवरी 2023 को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह खिताब जीता है।
इस उपलब्धि पर बी एन स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह शक्तावत, लॉ डीन डॉ. अभय जारोली, यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रोफेसर एनबी सिंह, रजिस्ट्रार परबत सिंह राठौड़, पीआरओ डॉ. कमल सिंह राठौड़ और सभी पदाधिकारियों समेत संकाय सदस्यों ने प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर बधाई प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि वुशू बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग और कुश्ती का मिलाजुला स्वरूप है।