UP elections 2022: अमित शाह के चुनाव प्रचार में आचार संहिता का उल्लंघन, सपा ने की कार्रवाई की मांग

विधानसभा चुनाव में शनिवार को उस वक्त सियासी पारा चढ़ता नजर आया जब गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के कैराना सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे !

UP elections 2022: अमित शाह के चुनाव प्रचार में आचार संहिता का उल्लंघन,  सपा ने की कार्रवाई की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश

विधानसभा चुनाव में शनिवार को उस वक्त सियासी पारा चढ़ता नजर आया जब गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के कैराना सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे।  अमित शाह ने डोर-टू-डोर प्रचार किया। उन्होंने लोगों को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील से जुड़े पर्चे बांटे और सबका अभिवादन भी किया। हालांकि इस दौरान अमित शाह ने मास्क नहीं लगा रखा था औऱ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चुनाव आयोग के नियम-कायदों की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दीं। इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया एप कू पर पोस्ट किया कि अमित शाह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए , कहां है चुनाव आयोग जो अभी कुछ दिन पहले  समाजवादी पार्टी ऑफिस में भीड़  होने पर मुकदमा लिखा, पुलिस सुबह से शाम तक कार्यलय  पर रहती है। चार दिन पहले एक प्रदेश के मुख्यमंत्री पर मुकदमा लिखा था, आज ये भीड़ ले कर गली गली घूम रहे है । 


चुनाव आयोग मुकदमा लिखें सख्त करवाई करें। 

Koo App
अमित शाह खुलेआम आचारसाहिता का उलघन करते हुए , कहाँ है चुनाव आयोग जो अभी कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी ऑफिस पे भीड़ होने पे मुकदमा लिखा, पुलिस सुबह से शाम तक कार्यलय पे रहती है , 4दिन पहले एक प्रदेश के मुख्यमंत्री पे मुकदमा लिखा था, आज ये भीड़ ले कर गली गली घूम रहे है चुनाव आयोग मुकदमा लिखें सख्त करवाई करें #Election commission
- Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) 22 Jan 2022

बता दें कि चुनाव आयोग ने सिर्फ पांच लोगों के साथ ही डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति दे रखी है। लेकिन शाह के साथ काफी भीड़ दिखा। इस दौरान वहां जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम भी देखे गए। अमित शाह पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैराना की तंग गलियों में घूमे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जबरदस्त नारेबाजी भी देखने को मिली। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरण में होंगे। यह 10 फरवरी से शुरू होकर सात मार्च तक चलेगा। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे। यूपी में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी। पहले चरण में जिन विधानसभा में वोटिंग होगी वो ये हैं - 

- कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सीवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौंलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, दीबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मार्ट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एक्तमात्पुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सिकरी, फतेहाबाद, खेरागढ़, बाह।