जिला कलक्टर रहे कुराबड़ दौरे पर खनन क्षेत्रों का अवलोकन, अवैध खनन पर अंकुष के निर्देष तहसील कार्यालय का भी किया निरीक्षण

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कुराबड़ और जगत क्षेत्रों में पहुंचकर डांगियों की भागल, जगत और वसु क्षेत्र में खनन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने खनन पट्टाधारकों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने सभी को नियमों के अनुसार खनन और परिवहन कार्य करने की हिदायत दी और अवैध खनन गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन और पुलिस को देने की अपील की।

जिला कलक्टर रहे कुराबड़ दौरे पर खनन क्षेत्रों का अवलोकन, अवैध खनन पर अंकुष के निर्देष तहसील कार्यालय का भी किया निरीक्षण
जिला कलक्टर रहे कुराबड़ दौरे पर खनन क्षेत्रों का अवलोकन, अवैध खनन पर अंकुष के निर्देष तहसील कार्यालय का भी किया निरीक्षण

उदयपुर, 03 अप्रैल – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत उदयपुर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को जिले के कुराबड़ क्षेत्र का दौरा कर खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही, अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर पूर्णतया रोक लगाने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कुराबड़ और जगत में खनन क्षेत्रों का दौरा

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कुराबड़ और जगत क्षेत्रों में पहुंचकर डांगियों की भागल, जगत और वसु क्षेत्र में खनन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने खनन पट्टाधारकों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने सभी को नियमों के अनुसार खनन और परिवहन कार्य करने की हिदायत दी और अवैध खनन गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन और पुलिस को देने की अपील की।

अवैध खनन रोकने के लिए सख्त निर्देश

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यकतानुसार नाके लगाने, लगातार गश्त करने, और अवैध खनन एवं परिवहन के संभावित स्थलों और मार्गों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

तहसील कार्यालय का निरीक्षण

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कुराबड़ तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर तहसीलदार बृजेन्द्र सिंह से क्षेत्र एवं कार्यालयी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय में फाइलों को सुव्यवस्थित रखने और पुराने भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

उदयसागर पाल की सफाई के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने कुराबड़ मार्ग पर जाते समय उदयसागर झील की पाल का भी अवलोकन किया। उन्होंने पाल की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कुराबड़ तहसीलदार बृजेन्द्र सिंह, बीडीओ वीरेंद्र व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।