विवेकानंद जी संदेश देने के लिए दौड़े
vivekananda

विवेकानंद जी संदेश देने के लिए दौड़े विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के युवा और विद्यार्थी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी
के राजस्थान प्रांत में निकल रही
विवेकानंद संदेश यात्रा के तहत दूसरे दिन रन फॉर विवेकानंद' हुई। दौड़ में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया एवं बढे जोश के साथ युवा तिरंगा लेकर दौडे। दौड़
गुलाब बाग मेन गेट से गांधी जी की मूर्ति से होकर वापस मेन गेट पर पहुंची। साथ में
स्वामी विवेकानंद की 15 फीट की प्रतिमा रखी थी। इस पर पुष्पांजलि के लिए शहर के गणमान्य लोगों का युवाओं का तांता लगा रहा। डॉ पुखराज सकलेचा ने कहां की आजादी के
संग्राम के योद्धाओं के बलिदान का स्मरण करें। हम आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्र निर्माण में जुटने का संकल्प लें। युवाओं ने विवेकानंद केंद्र से जुड़कर राष्ट्र सेवा करने का संकल्प करें। इसके बाद रथयात्रा शहर के विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के भ्रमण पर निकली। सर्वप्रथम एमबी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज मे पुष्पांजलि हुई, भूपाल नोबल्स संस्थान में भव्य स्वागत किया गया, विद्यार्थियों एवं बीएन संस्थान के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं और स्टॉफ ने पुष्प वर्षा की, उद्बोधन और विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई और विजेताओं को इनाम भी दिये गये। वहां से आयड़ होते हुए मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी प्रांगण में प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने भव्य स्वागत करवाया। महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय मे स्वागत हुआ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक उद्बोधन दिया। तत्पश्चात जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर एस एस सारंगदेवोत ने स्वागत किया। होते हुए पेसिफिक यूनिवर्सिटी में समापन समारोह हुआ जिसमें कुलपति प्रोफेसर कृष्णकांत जी दवे ने स्वामी जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर विवेकानंद संदेश यात्रा का भव्य स्वागत करवाया। यूनिवर्सिटी में युवाओं को स्वामी जी पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी किया।
विवेकानंद संदेश यात्रा आयोजन समिति के संयोजक श्री संजीव भारद्वाज ने बताया इस अवसर पर डॉ.पुखराज सुखलेचा, हिमांशु राय जी नागोरी, डॉ. लखदार, कलावती काबरा दीदी, डॉ मंजू नागौरी, मनमोहन जी, सुरेश जी पालीवाल, विनोद त्रिपाठी, डॉक्टर प्रदीप कुमावत, प्रशांत व्यास, मनीष, डॉ प्रेम सिंह रावलोत, मनीष तिवारी, जयराज आचार्य, डॉ कमल सिंह राठौड़ विवेकानंद संदेश यात्रा के अशोक जी खंडेलवाल, भगवान सिंह जी, जगदीश जी जोशी, नरेंद्र सिंह रावत प्रांजली दीदी, आदरणीय रेखा दीदी विवेकानंद केंद्र संयुक्त महासचिव,रमेश चंद्र कुमार उपस्थित थे।
शाम को फतहसागर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। वनवासी कल्याण परिषद, गवरी चौक पर कार्यकर्त्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, kal सुबह सन्देश यात्रा राजसमंद के लिए रवाना होंगी ।