अतिलम्बित मांग अनुकम्पा नियुक्ती आदेश के बावजूद भटक रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतू जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

नगर निगम में पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एल डी सी के पद पर नियुक्ति दीं गई 

अतिलम्बित मांग अनुकम्पा नियुक्ती आदेश के बावजूद भटक रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतू जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

अतिलम्बित मांग अनुकम्पा नियुक्ती आदेश के बावजूद भटक रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतू जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन 


 संघ महामंत्री महेश सरसिया ने बताया 


उदयपुर 21 फरवरी 2025 शुक्रवार  राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम आयुक्त महोदय एवं जिला कलेक्टर महोदय को सफाई कर्मचारियों के आवेदनकर्ताओं को अनुकम्पा नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता के अनुसार एलडीसी पद पर नियुक्ती के लिए ज्ञापन दिया 

 नगर निगम में पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एल डी सी के पद पर नियुक्ति दीं गई 


इन चार आवेदनकर्ताओं को भी इनकी योग्यता नियुक्ति दी जावे।


युनियन के अध्यक्ष मदनलाल केसरिया ने कहा है समय रहते हमारी मांग को नहीं माना तो संघ को मजबूर होकर कदम उठाना पड़ेगा।


ज्ञापन में कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश चांवरिया, गोवर्धन कल्याणा उपाध्यक्ष,अनिल श्रीमाल,राजू हेला, राजेन्द्र मल्होत्रा, अरविंद राठोड़, जुम्मा खान, हनीफ असलम, फिरोज आदि पदाधिकारी मौजूद रहें।