जलापूर्ति समय एक दिन आगे खिसकाया
सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि 19 अप्रैल शनिवार को केशव नगर उच्च जलाश्य से होने वाली जलापूर्ति अब 20 अप्रैल को होगी।

उदयपुर, 19 अप्रैल। मानसी वाकल पर शट डाउन होने की वजह से नगर उपखंड सप्तम से होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है।
सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि 19 अप्रैल शनिवार को केशव नगर उच्च जलाश्य से होने वाली जलापूर्ति अब 20 अप्रैल को होगी। इसी प्रकार 18 अप्रैल शुक्रवार की सायंकाल होने वाली डायरेक्ट सप्लाई 19 अप्रैल सायंकाल को होगी। इससे आनंद नगर,रावत पूरा, जैन कॉलोनी, यूनिवर्सिटी रोड, कोठारियो का मोहल्ला,रामद्वारा चौक ,सबरी कॉलोनी,लोहार कॉलोनी, नाईयो की गली, आयड आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।