हमें मोदी ही चाहिए Pakistan से एक युवक का वायरल हुआ वीडियो
उस व्यक्ति का बयान एक ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों आर्थिक तंगी, महंगाई और कर्ज में डूबा हुआ है। पाकिस्तान में डीजल पेट्रोल समेत सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में काफी राजनैतिक उथल पुथल भी मची हुई है।

"हमें मोदी ही चाहिए" Pakistan से एक युवक का वायरल हुआ वीडियो Social media पर एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एंकर के पूछने पर एक पाकिस्तानी का कहना है कि उसे ना तो नवाज शरीफ चाहिए और ना इमरान खान, उसे मोदी चाहिए।
उस व्यक्ति का बयान एक ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों आर्थिक तंगी, महंगाई और कर्ज में डूबा हुआ है। पाकिस्तान में डीजल पेट्रोल समेत सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में काफी राजनैतिक उथल पुथल भी मची हुई है।
ऐसे समय पर पाकिस्तान से एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक का कहना है कि कभी हम भारत के साथ अपनी तुलना किया करते थे, लेकिन आज हम उनसे कई गुना पीछे हैं। भारतीय मुसलमान तो सही दामों पर तेल और राशन प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन हम झूठे अहंकार की वजह से खुद को ही नुकसान में डाल चुके हैं।
हमें भारत से हाथ मिला लेना चाहिए और वह हमारे बड़े भाई की तरह है, जिसके साथ रिश्ते सुधारने का प्रयास हमें करना चाहिए। आगे वीडियो में युवक ने मोदी को भला आदमी बताते हुए कहा कि हमें भी मोदी जैसा नेतृत्व करने वाला नेता चाहिए, हमें शरीफ या इमरान की कोई जरूरत नहीं है। मोदी ही एक ऐसे इंसान है जो टेढ़े को सीधा कर सकते हैं और पाकिस्तान को आर्थिक बदहाली से छुटकारा दिला सकते हैं।