कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ महिला खिलाड़ियों ने लगाए गंभीर आरोप, मामले ने पकड़ा तूल

इसके बावजूद भारतीय पहलवान खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिल पा रहा। हाल ही में धरने पर बैठी कॉमनवेल्थ खिलाड़ी अंशु मलिक ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ महिला खिलाड़ियों ने लगाए गंभीर आरोप, मामले ने पकड़ा तूल
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ महिला खिलाड़ियों


हाल ही में भारतीय पहलवानों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जा रहा है। जिसमें भारतीय पहलवानों ने कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला है।

इस मामले में अब तक काफी बड़े-बड़े नेताओं का हस्तक्षेप सामने आ चुका है लेकिन इसके बावजूद भारतीय पहलवान खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिल पा रहा। हाल ही में धरने पर बैठी कॉमनवेल्थ खिलाड़ी अंशु मलिक ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बृज भूषण शरण सिंह हमेशा उसी फ्लोर पर सोया करते थे, जिस होटल में जूनियर खिलाड़ी रुका करती थी।

इतना ही नहीं वह हमेशा अपने कमरे के दरवाजे खुले रखते थे और हमेशा लड़कियों के साथ सहज व्यवहार किया करते थे। भारतीय पहलवानों द्वारा दिए गए इस धरने के मामले ने तूल पकड़ा, वर्ल्ड चैंपियन विनेश फोगाट ने भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा, कि जब से हमने धरना प्रदर्शन चालू किया है तब से अध्यक्ष के खिलाफ कई और महिला खिलाड़ियों ने शिकायत दर्ज कराई है।

ऐसे में हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार इस मामले में हमारी बात को तरजीह दे, और जल्द से जल्द कुश्ती संघ के अध्यक्ष को पद से हटाया जाए, इतना ही नहीं धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों ने कुश्ती संघ के सदस्यों समेत अध्यक्ष को जेल पहुंचाने की बात तक कह डाली। उनका कहना है कि केंद्र सरकार को कुश्ती संघ के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करनी चाहिए, इसके लिए एक अलग आयोग गठित किया जाना चाहिए।

भारतीय पहलवानों ने बीते दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करके भी बात को रखा। अब देखना है कि भारतीय पहलवान खिलाड़ियों के मामले में केंद्र सरकार क्या रवैया अपनाती है, हालांकि विपक्षियों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारतीय खिलाड़ियों की बात को तवज्जो नहीं दे रही, इस बात पर प्रधानमंत्री मोदी को जरूर अपनी टिप्पणी करनी चाहिए।