वक्त पर आए जो काम वही है सच्चा दोस्त, तुर्की के राजदूत ने भारत के लिए लिखा संदेश
ऐसे में पूरी दुनिया में तुर्की में आए भूकंप के प्रति खौफ का मंजर बना हुआ है। आपको बता दें कि भूकंप के अलर्ट क्षेत्रों में तुर्की सबसे ज्यादा संवेदनशील देश है, जिस कारण यहां पर भूकंप का खतरा अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक आका जा रहा है।

हाल ही में तुर्की में आए भयावह भूकंप के चलते अब तक करीब 14000 लोगों की जानें जा चुकी हैं। नहीं तुर्की में अब तक 145 से ज्यादा बार भूकंप आ चुका है, जिसने अब तक तुर्की में 5000 इमारतों को गिरा दिया है और इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।
ऐसे में पूरी दुनिया में तुर्की में आए भूकंप के प्रति खौफ का मंजर बना हुआ है। आपको बता दें कि भूकंप के अलर्ट क्षेत्रों में तुर्की सबसे ज्यादा संवेदनशील देश है, जिस कारण यहां पर भूकंप का खतरा अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक आका जा रहा है।
अब तक तुर्की में कई सारे लोगों के परिवार उजड़ गए और कई सारे जाने जा चुकी हैं। ऐसे में भारत समेत अन्य कई देशों के प्रशासन द्वारा तुर्की को आर्थिक और सामाजिक मदद मुहैया कराई जा रही है। हाल ही में भारत द्वारा तुर्की में राहत सामग्री भेजी गई है, इसके साथ ही कुशल डॉग स्क्वायड, मेडिकल उपकरण, ड्रिलिंग उपकरण और बचाव कर्मी भारत द्वारा तुर्की भेजे गए हैं।
ऐसे में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने ट्विटर पर भारत को अपना सच्चा दोस्त बताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने तुर्क और हिंदी को सच्चा दोस्त बताते हुए लिखा कि जो व्यक्ति जरूरत में काम आए वही आपका सच्चा दोस्त होता है। उधर तुर्की में आए इस भयावह भूकंप की वजह से देश-विदेश समय भारत से तुर्की के लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं और ईश्वर से जल्द ही हालात को नियंत्रित करने की कामना भी की जा रही है।