करियर महिला मंडल द्वारा बाल विवाह विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

करियर महिला मंडल द्वारा बाल विवाह विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन राजसमंद:
नेहरु युवा केंद्र राजसमन्द के तत्वाधान में देवगढ़ में करियर महिला मंडल द्वारा सामाजिक विषय बाल विवाह पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि पुलिस थाना देवगढ़ द्वितीय थाना अधिकारी सुआलाल, महिला अधिकारिता विभाग राजसमंद की जिला समाधान समिति सदस्य भावना पालीवाल, करियर महिला मंडल संरक्षक रेखा सोनी, शिखा सोनी और विजय लक्ष्मी धाभाई रहे।
पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि कई एक कारणों से ग्रामीण लोग अपने नन्हे बेटे-बेटियों का बाल विवाह कर देते है, जिससे वर-वधू को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए बाल विवाह की प्रथा को जड़ से मिटाने की जरूरत है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पालीवाल ने छोटी सी उमर परणाई ये बाबो सा काईं थारो करयो मैं कसूर गीत गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा पोस्टर विमोचन भी किया गया। सूचना अधिकारी वीरेन्द्र सिंह भाटी और वक्ता महेश पालीवाल द्वारा बाल विवाह अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करवाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर भावना सुखवाल, अरीना बानो, स्वाति सोलंकी, निकिता वैष्णव, स्नेहा वैष्णव, प्रेम वन योगी , वीरेंद्र सिंह, लोकेश सिंह, सीताराम सालवी, कुसुम चौहान, नेहा कुमारी, खुशनुमा बानो, अंशिता चुंडावत सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से कई युवा मौजूद थे।