पीने के पानी की भारी किल्लत से त्रस्त गाव जोड़वाड़ा की जनता*

पीने के पानी की भारी किल्लत से त्रस्त गाव जोड़वाड़ा की जनता*

*पीने के पानी की भारी किल्लत से त्रस्त गाव जोड़वाड़ा की जनता*
नरेंद्र सिंह भीनमाल
जालोर : ग्राम पंचायत मुख्यालय जोड़वाड़ा में पीने के पानी का कोई मुख्य स्रोत नही है गाव के आसपास निजी ट्यूबवेलों एवं कुओं में खारा पानी है 
गाव में पीने का पानी सिन्धरा से पाइप लाइन द्वारा गाव थुर मूडतरा सोमता होते हुए जोड़वाड़ा आता है बर्षो से ये एक ही स्रोत है 
इस पाइप लाइन पर सेकडो अवैध कनेक्शन होने के कारण गाव के जी एल आर में पानी नही आता है 
ग्रीष्म ऋतु में हालात बहुत बदत्तर हो जाते है 
जलदाय विभाग के समस्त अधिकारियो को लिखित एवं मौखिक अवगत कराने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी रहती है 
हद तो तब हो गई जब जिले के बड़े अधिकारी जिला कलेक्टर को लिखित अवगत कराने के बाद भी महाशय ने कोई आदेश निर्देस नही दिया 
स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो की गहरी उदासीनता कहो या राजनीति की भेंट चढ़ा गाव जोड़वाड़ा 
गाव की जनता पीने के पानी के लिए  मजबूर ओर लाचार है
आखिर इस दर्द को कोंन चुने 
बार बार धरना प्रदर्शन एवं आक्रोश व्यक्त किये गए 
पर परिणाम शून्य साबित हुए 
स्थानीय निवासी पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह दीपाराम सुथार जगरूपाराम पुरोहित रमेश गर्ग
मंगल सिंह भूराराम देवासी मंछाराम लोहार एवं भमराराम रिदुआ ने बताया कि जब तक ये पाइन लाइन सिन्धरा से सीधी जोड़वाड़ा गाव के जी एल आर में नही आएगी तब इस समस्या का समाधान सम्भव नही होगा 
क्योंकि सिन्धरा से जोड़वाड़ा के बीस गाव सोमता मूडतरा थुर है इन गावो में इस पाइप लाइन पर सैकड़ो अवैध कनेक्शन है 
ओर जलदाय विभाग के कर्मचारी भी इसमे लिप्त होने के कारण इनके खिलाप कोई कार्यवाही नही कर रहे है 
इस समस्या को विभाग गंभीरता से लेता तो हालात इतने विकट नही होते 
आज स्थिति ऐसी है कि सात दिन हो गए गाव में पानी नही आया